¡Sorpréndeme!

Bahraich: बहराइच में भेड़िए ने देर रात बच्ची की ली जान, गांव में मचा हड़कंप | वनइंडिया हिंदी

2024-09-02 775 Dailymotion

Bahraich:उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों (man-eating wolves) का आतंक बढ़ता ही (wolves attack) जा रहा है। वो लगातार लोगों को निशाने बना रहे हैं। बहराइच जिले के 35 गांवों के लोग आदमखोर भेड़ियों के खौफ में जी रहे हैं। इन गांवों में लोग रात-रात भर जागकर अपनो की रखवाली कर रहे हैं. वन विभाग ने चार भेड़ियों को पकड़ लिया है, लेकिन अब भी दो भेड़िए बचे हैं जिन्होंने आतंक मचा रखा है। देर रात भेड़िये के हमले (wolves attack o girl) में एक ढाई साल की बच्ची की जान चली गई। इससे पहले भेड़ियों ने एक बच्चा, एक महिला और बुजुर्ग पर हमला कर घायल कर दिया था।

#Bahraich #Wolfattackongirl #Wolfvideo #BahraichBhediyaUpdate #WolfAttack #CMYogi #UPNews
~PR.85~ED.105~GR.122~HT.318~